जहां से फैला था CORONA VIRUS, वहां से आई ये बड़ी खुशखबरी

img

नई दिल्ली॥ CORONA VIRUS के कातिल वायरस का गढ़ रहे चीन के वुहान शहर में CORONA VIRUS का शून्‍यकाल शुरू हो गया है। चीन के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने गुरुवार को दावा किया कि बुधवार को हुबेई प्रांत के वुहान में कोरोना के संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। हालांकि चीन के अन्‍य इलाकों में 34 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी लोग चीन के बाहर से आए हैं।

हालांकि चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना से मौत के 8 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से 6 लोग वुहान के रहने वाले हैं। चीन में जो बाहर से 34 मामले सामने आए हैं, उनमें से 21 बीजिंग में हैं। इसके साथ ही चीन में CORONA VIRUS से पीड़ितों की संख्‍या 80,928 हो गई है। कोरोना से अब तक 3245 लोग मारे गए हैं।

वुहान शहर में एक भी मामला सामने नहीं आने से ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं कि CORONA VIRUS चीन से विदा ले रहा है। वुहान और हुबेई प्रांत 23 जनवरी से बंद हैं। हालांकि अब सरकार ने वहां कई बिजनसों को बहाल करने की योजनाएं शुरू कर दी हैं। सबसे ज्‍यादा प्रभावित रहे वुहान में मात्र एक केस सामने आया है। इससे पहले फरवरी महीने में जब हुबेई प्रांत में यह वायरस अपने चरम पर था तब एक दिन में हजारों मामले सामने आते थे। अब यह आंकड़ा एक पर पहुंच गया है।

पढि़ए-100 साल पहले इस महामारी का शिकार हुए थे 50 करोड़ लोग, सड़कों पर बिछी थी लाशें, कुछ ऐसा था खौफनाक मंजर

Related News