कोरोना वायरस: संक्रमण का ऐसा डर समाया, यूरोपीय नागरिक भूल गए ये काम करना

img

चीन में महामारी का रूप धारण कर चूका कोरोना वायरस ने दुनिया के कई अन्य देशों को भी हिला के रख दिया है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मामलों ने यूरोपीय नागरिकों के बीच पारंपरिक दोस्ताना अभिवादन के तरीकों को लेकर खौफ पैदा कर दिया है। हालांकि इस डर को दूर करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि इस डर को दूर करने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने इस हफ्ते नेपल्स में फ्रांस-इटली शिखर सम्मेलन के दौरान जब प्रधानमंत्री ग्यूसेप कोंटे को इतालवी अंदाज में दोनों गालों पर एक बार नहीं, बल्कि दो मौकों पर चुंबन दिया। इस तरह पारंपरिक अभिवादन के जरिए उन्होंने लोगों को संकेत दिया कि वह चीन से फैले नए वायरस के चलते अपने पड़ोसियों से भयभीत न हों। यूरोप में वायरस से सबसे अधिक प्रभावित इटली है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के समय में यह दोस्ताना चुंबन कशमकश की नई वजह बन गया है खास कर अत्यधिक भावुक दक्षिणी यूरोप में। लेकिन उनसे भी अधिक संकोची उत्तरी यूरोप के लोग इस समस्या से जूझ रहे हैं कि उन्हें हाथ भी मिलाना चाहिए या नहीं। कोरोना वायरस को लेकर सरकार के विशेष आयुक्त एंजेलो बोर्रेली ने कहा है कि इतालवी लोगों की खुले दिल से सबसे मिलने-जुलने की प्रकृति वायरस के प्रसार का कारण हो सकती है।

चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से हुआ बड़ा फायदा, नासा ने बताई सच्चाई, जानकर हो जाएंगे हैरान

Related News