इस शहर में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, फिर मिले 136 नये मामले

img

नई दिल्ली॥ मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब यहां कोरोना के 136 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5632 हो गई है।

tamilnadu corona update

वहीं, इंदौर में कोरोना से अब तक 280 लोगों की मौत हो चुकी है। इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने गुरुवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा बुधवार देर रात 2658 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 2517 निगेटिव और 136 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हैं। इन 136 नये मामलों के साथ अब इंदौर में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5632 हो गई है।

वहीं, इंदौर में कोरोना से दो लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 280 हो गई है। हालांकि, जिले में अब तक 4087 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं, लेकिन चिंताजनक तथ्य यह है कि यहां सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। तीन दिन पहले यहां सक्रिय मरीज 896 थे। अब यह यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 1265 पहुंच गई है।

Related News