Hathras News : मामला जाति बिरादरी का हो तो कैसे हो कार्रवाई, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया श्मशान और कान्हा गौशाला, जिलाधिकारी मौन!

img

हाथरस | उत्तर प्रदेश का हाथरस (Hathras News) जिला अक्सर चर्चा में रहता है। कभी अपराध को लेकर तो कभी भ्रष्टाचार को लेकर। ताजा खबर भ्रष्टाचार को लेकर है। जानकारी के मुताबिक जनपद में सिर्फ मेंडू नगर पंचायत थी जिसमें योगी सरकार से एक गौशाला और एक श्मशान के लिए पैसा आया था लेकिन वर्ष 2018 में जिस कार्य को प्रारंभ किया गया उसमें आज तक कार्य पूरा नहीं हुआ ? कार्य क्यों नहीं पूरा हुआ? क्योंकि ठेकेदार और अधिशासी अधिकारी एक ही जाति बिरादरी के हैं तो वहीँ आरोप लगने लगे हैं कि और ठेकेदार पर नगर पंचायत के चेयरमैन मेहरबान है?Hathras News - Corruption In Hathras

आम चर्चा है कि जब चेयरमैन मेहरबान हो तो कोई भला ठेकेदार का कोई क्या कर सकता है? चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी ने मिलकर श्मशान स्थल में निर्माण के नाम पर लगभग 21 लाख रुपए का भुगतान ठेकेदार को कर दिया और ठेकेदार को इस श्मशान को बनाने के लिए लगभग 28 लाख का भुगतान होना था। (Hathras News)

अब उच्चाधिकारी स्वयं देख सकते हैं कि जहां पर चिता जलाई जाती है वहां टिन सेट तो डाल दिया गया लेकिन उसके नीचे आज भी प्लेटफार्म नहीं बनाया गया। श्मशान स्थल में बैठने के लिए कोई जगह नहीं है और न ही इसमें कमरा व बरामदा ,शौचालय बनाया गया। गेट तो बना ही नहीं ? साथ ही श्मशान स्थल में दीवारों पर कोई भी वॉल पेंटिंग तक नहीं हुई? पानी की भी व्यवस्था नहीं है। (Hathras News)

आखिर में हो क्या रहा है, ये उच्चाधिकारियों को देखना है। यहां मजेदार बात यह है कि इसी ठेकेदार पर गौशाला निर्माण का भी ठेका है। लेकिन ना गौशाला को पूर्ण किया गया और ना श्मशान स्थल (Corruption In Hathras) को पूर्ण किया गया। पूरी निविदा प्रक्रिया है संदिग्धता के घेरे में है। वर्ष 2018 से लेकर आज तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ मेहरबानी भी सिर्फ इसलिए क्योंकि अधिशासी अधिकारी और ठेकेदार एक ही जाति के हैं। (Hathras News)

क्या योगी सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है ? नगर पंचायत की जनता पूछ रही है कि एक छोटा सा शमशान निर्माण का कार्य वर्ष 2018 से लेकर आज तक आखिर क्यों नहीं हुआ ? जनता जिलाधिकारी महोदय की और आशा भरी नजरो से देखते हुए कठोर से कठोर कार्रवाई की आस में है लेकिन प्रशासन गहरी नींद (Corruption In Hathras) में है। अब देखते हैं कि शासन और प्रशासन क्या कार्रवाई करता है? (Hathras News)

Yogi Government की वापसी से खौफ, 15 दिन में इतने अपराधियों ने किया सरेंडर, खाई ऐसी कसम

Related News