इस क्रिकेटर की हाल ही में हुई है शादी, विवाह के दौरान हुई भूल से हो सकता है करियर बर्बाद, पिता को भी हो सकती है जेल

img

नई दिल्ली॥ बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हाल ही में विवाह करने वाले सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) ने इतनी बड़ी भूल की है कि उन्हें 3 वर्ष की सजा हो सकती है। इसमें न केवल सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) उनके पिता भी फंसते नजर आ रहे हैं।

सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) ने 21 फरवरी को विवाह किया है। सारे फसाद के जड़ में उनकी शादी का समारोह ही है। उन्होंने अपने विवाह में हिरण की खाल का इस्तेमाल किया था, जो बांग्लादेश में बैन है। अब इस मामले की जांच बांग्लादेश वन्य जीव अपराध नियंत्रण इकाई कर रही है। जांच में यदि ये बात साबित हो जाती है तो उन पर और उनके परिवार के सदस्यों पर कार्रवाई हो सकती है।

बांग्लादेश के वन्यजीव अपराध नियंत्रण विभाग ने मीडिया को दी सूचना में बताया है कि ढाका में सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) के घर पर इस मामले की जांच के लिए एक अधिकारी को भेजा गया था। वह जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपने वाले हैं। वन्यजीव अपराध नियंत्रण विभाग ने यह भी बताया कि हिरण की खाल रखना अपराध है और सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) और उनके परिवार पर इसका आरोप है।

वहीं सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) के पिता किशोरी मोहन सरकार ने बताया कि वो धार्मिक रीति-रिवाज को पूरा करने के लिए शादी में हिरण की खाल पर बैठे थे। बता दें कि सरकार की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसके बाद वन्यजीव अपराध नियंत्रण विभाग ने इस पर जांच बिठा दिया है। हरकत में आया. किशोरी मोहन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह उनके परिवार की रीति है। उनके परिवार में पूजा के लिए हिरण की खाल का प्रयोग किया जाता रहा है। उन्हें हिरण की यह खाल उनके पिता ने दी थी।

पढि़ए-OMG!! मम्मी ने कहा- क्रिकेट छोड़ दो, फॉर्म में चल रहे इस बेटे ने ले लिया संन्यास!

हिरण की खाल रखने के मामले पर जांच कर रहे पुलिस अफसर का कहना है कि निश्चित रूप से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी देश का मान हैं, लेकिन उन्हें भी देश का लॉ को मानना पड़ेगा। बता दें कि बांग्लादेश में किसी भी जंगली जानवर का खाल रखने पर देश के कानून के तहत तीन साल तक की सजा हो सकती है।

Related News