
हरियाणा। फरीदाबाद जिले में मां-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया यहां एक बेटी ने अपनी है मां को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस का कहना है के बेटी ने प्रेम-प्रसंग के चलते ब्वॉयफ्रेंड के कहने पर वारदात को अंजाम दिया है।घटना को लेकर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम का दावा है कि 16 वर्षीय बेटी ने ही अपनी ही मां की हत्या की है। क्राइम ब्रांच टीम का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने वारदात की। पुलिस ने फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। (Crime Nesws)
बताया जाता है कि नाबालिग बेटी अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी लेकिन मां राजी नहीं थी और वो इस शादी का विरोध भी कर रही थी। इससे नाराज बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या (Crime Nesws) की प्लानिंग की और घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार लड़की ने रात में मां को नींबू पानी में नींद की गोलियां दीं। इसके बाद प्रेमी ने उसे वीडियो कॉल कर हत्या का तरीका बताया। पुलिस ने हत्या के आरोपी लड़की के ब्वॉयफ्रेंड दीपांशु उम्र 18 वर्ष पुत्र लवकेश निवासी जिला बुलंदशहर और 16 साल की नाबालिग लड़की निवासी फरीदाबाद को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल 11 जुलाई को फरीदाबाद के उड़िया कॉलोनी डबुआ में रहने वाले विशाल ने पुलिस में शिकायत की थी कि रात को किसी ने उसकी मां सुधा की हत्या कर दी है। थाना डबुआ में दर्ज इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंपी गई थी। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की और केस का खुलासा करते हुए आरोपी दीपांशु को 3 अगस्त और आरोपी किशोरी को बुधवार 4 अगस्त को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने कहा कि वीडियो कॉल पर लड़के के कहे अनुसार लड़की ने शिकंजी में नींद की गोलियां डालकर अपनी मां को पिला दीं। इसके बाद रात को करीब साढ़े 12 बजे आरोपी दीपांशु को वीडियो कॉल की।(Crime Nesws)
वीडियो काल पर आरोपी दीपांशु ने किशोरी को पहले तकिये से मुंह दबाने के लिए बोला और फिर चुन्नी से गला दबाकर हत्या को अंजाम देने को कहा। लड़की ने वहीं किया और अपनी ही मां सुधा की हत्या कर दी। जांच टीम ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने आरोपी दीपांशु को जेल में भेज दिया और नाबालिग आरोपी लड़की को करनाल नाबालिग जेल भेजने के निर्देश दिए। (Crime Nesws)
Coronavirus Update: मामलों में बढ़ोतरी जारी, 24 घंटे में मिले इतने हजार नए मरीज
--Advertisement--