img

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कैग की रिपोर्ट को लेकर भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ रुपए के पीडीएस घोटाले पर सरकार को घेरते कहा कि पीडीएस सिस्टम में हेराफेरी हुई है खाद्य विभाग का डाटा बेस बोलता है 1,65,000 मेट्रिक टन चावल राज्य सरकार ने रिलीज किया। 

पूर्व सीएम ने कहा कि खाद्यान सुरक्षा योजना और 1,65,000 चावल को पूरे के पूरे जिले में पहुंच जाना चाहिए था। पूरे पूरे चावल को राशन पहुंचाना चाहिए था। मगर जिले में जो दर्ज डाटा बेस है जो आप देख सकते हैं वेबसाइट वे 96 हज़ार 80 मैट्रिक टन ही पहुंचा है।

उन्होंने आगे कहा कि इसका मतलब 68 हज़ार 900 मैट्रिक टन चावल बीच में गायब हो गया। राशन के इतना बड़ा हेरफेर होता रहा और यह हमने कहा कि 65 हज़ार 400 मेट्रिक टन की गड़बड़ी पाई।

तो वहीं पीडीएस घोटाले में विपक्ष के आरोपों पर अब कांग्रेस सरकार क्या जवाब देती है, यह तो देखने वाली बात होगी। 

--Advertisement--