देश में बिगड़ रहे हालात- फिर से कर्फ्यू, लॉकडाउन…जानें प्रधानमंत्री मोदी को क्यों बुलानी पड़ी मुख्यमंत्रियों की बैठक

img

जहां कोरोना वायरस एक तरफ आग की तरह फैल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सरकार इसे रोकने के लिए नित नए प्रयास कर रही है। तो वहीं अब सरकारें पाबंदियों का सहारा ले रही है। कई शहरों में लॉकडाउन भी लगाया जा चुका है वहीं कुछ स्थानों पर नाइट कर्फ्यू भी लगा है। महाराष्ट्र में स्थिति इस तरह खराब हो रही हैं कि कई और शहरों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

pm modi

जानकारी के मुताबिक पंजाब के 8 जनपदों में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्य और जिला प्रशासन कड़े नियम लागू कर रहे हैं और टीकाकरण को तेज करने की आवश्यकता पता लगने लगी है। पीएम मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में कोरोना की स्थिति और हालात से बाहर निकलने को लेकर चर्चा की जाएगी।

इस राज्य में सबसे ज्यादा मामला आए सामने

राष्ट्र में बीते दिनों सबसे अधिक हालात महाराष्ट्र में बिगड़ रहे हैं। बीते एक हफ्ते में कोरोना के देशभर में जितने भी मामले सामने आए हैं उनमें से 61 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र के ही हैं। सोमवार को देश में कोरोना के 24,458 मामले सामने आए जो रविवार को मिले 26,386 मरीजों से कुछ कम रहा। आमतौर पर सोमवार को नए मामलों की तादाद में गिरावट देखी जाती है जो इस सोमवार नहीं हुआ। बीते सप्ताह सोमवार को इस हफ्ते से 9000 कम मामले सामने आए थे।

Related News