संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दलित युवक की मौत, हो निष्पक्ष जांच : सदर विधायक

img

प्रतापगढ़। सदर विधायक राजकुमार पाल ने विकासखंड सदर के ग्राम सोनावां दिवंगत विकास हरिजन के घर पहुंचे। विधायक ने परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते परिवार की स्थिति जानकारी ली और हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए दस हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की। बताते चलें कि पिछले दिनों विकास अपने घर से थोड़ी दूर रेलवे ट्रैक के किनारे घायल अवस्था में मिला था, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई थी।

शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सदर विधायक ने कहा कि सरकार से भी यथासंभव मदद करवाने का प्रयास किया जाएगा। विधायक राजकुमार पाल ने उसी समय सीओ और कोतवाल से फोन पर बात की। विधायक ने दोनों पुलिस अधिकारियों से कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में विकास की मौत की जांच हो और यदि मामले में कोई बात हो उस पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस मौके पर पूर्व प्रधान उदल, दद्दन सिंह, पूर्व प्रधान लालबहादुर यादव, गजराज सिंह, बबलू पाल, मुन्ना पाल, नन्हें सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे। बताते चलें कि पूर्व प्रधान के भतीजे विकास अपने भाई की शादी के दिन घायल अवस्था में घर से थोड़ी दूर रेलवे ट्रैक के किनारे मिले थे। परिजनों द्वारा विकास को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Related News