भारत में बढ़ा खतरा, संख्या 193, यहां हर 10 मिनट में एक मौत

img

नई दिल्ली॥ हिंदुस्तान में CORONA VIRUS का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और पीडि़तों की संख्या 193 पहुंच गई है। यूरोपीय देश स्पेन में हालात जटिल होते जा रहे हैं। यहां की राजधानी मैड्रिड में हर दस में आठ लोग CORONA VIRUS बीमारी की चपेट में हैं।

रीजन ऑफ मैड्रिड की अध्यक्ष इसाबेल डियाज आयसो ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हालांकि इनके लक्षण हल्के किस्म के हैं, लेकिन यह देश की जनसंख्या के एक हिस्से के लिए बड़ी समस्या हो सकती है। ये आकड़ा देश की आबादी की 15 फीसदी है। ईरान में हालात इस कदर मुश्किल में हैं कि देश में हर दस मिनट में एक शख्स CORONA VIRUS की वजह से दम तोड़ देता है।

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानुश जहांपुर ने एक ट्वीट में ये सूचना देते हुए कहा कि एक घंटे के भीतर 50 लोग संक्रमण के शिकार हो जाते हैं। ईरान में बीते एक दिन में 149 लोगों की मौत हो गई और 1,000 से ज्यादा संक्रमण के ताजे मामले सामने आए।

पढ़िए-CORONA VIRUS के आतंक को देखते हुए सरकार ने किया ऐसा ऐलान जिसका हर नागरिका को था एंतजार

Related News