MI vs SRH- मुंबई की जीत से निराश हुए डेविड वॉर्नर, बताया हार का बड़ा कारण

img

नई दिल्ली॥ भारतीय प्रीमियर लीग-2020 के 17वें मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार मिलने के उपरान्त एसआरएच के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि उनकी टीम पॉर्टनरशिप नहीं कर पाई इसिलए मैच में हार का सामना करना पड़ा।

David Warner IPL

मैच के बाद एसआरएच के कप्तान वॉर्नर ने बताया कि आंकड़ों को देखें तो उनके दो अनुभवी बॉलर्स ने मध्य के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। यह विकेट दिन में थोड़ी धीमी रहती है। 209 रनों का लक्ष्य होते हुए हमने सोचा था कि 10 रन की रनरेट लेकर चलेंगे, मगर हम पार्टनरशिप नहीं कर सके।

भुवनेश्वर कुमार बीते मैच में चोटिल हो गए थे जो इस मैच में नहीं खेले। वॉर्नर ने तेज गेंदबाजी में दो बदलाव किए। इस पर वार्नर ने कहा, ‘दो नए खिलाड़ी आज के मैच में आए, भुवनेश्वर भी चोटिल हैं। मैंने गिना था कि लॉस्ट के ओवर में लगभग सात या आठ फुलटॉस गेंदें फेंकी गईं। रणनीति को लागू करने में हम पीछे रहे’।

याद दिला दें कि मुकाबले में मुम्बई इन्डियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। हैदराबाद को मुकाबले में अच्छी शुरुआत मिली। कप्तान डेविड वॉर्नर ने जोरदार 60 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे तथा SRH 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी। इसी के साथ हैदराबाद को इस सीजन में अपनी तीसरी पराजय मिली है।

 

Related News