इस राज्य में बेकाबू हुआ डेंगू, एक हफ्ते में मिले 531 नए मरीज

img

कोरोना के बाद अब डेंगू इंसानों पर कहर ढा रहा है। तो वहीं इसको लेकर एक ताजी खबर प्रकाश में आई है कि एक राज्य में डेंगू नियंत्रण से बाहर हो गया है। जिससे वहां स्थिति भयावह है।

dengue

जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली में डेंगू पर कंट्रोल करना बहुत मुश्किल हो रहा है। आंकड़ों की माने तो राजधानी में अब तक डेंगू के 1 हजार 537 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 6 लोग दम तोड़ चुके हैं।

बीते 7 दिनों में ही दिल्ली-एनसीआर में डेंगू के 531 नए मामले सामने आए हैं, जिससे पूरे दिल्ली में हाहाकार मच गया है।दिल्ली नगर निगम की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते पांच वर्ष में ये तीसरी बार हुआ जब अक्टूबर में डेंगू के इतने अधिक मामले सामने आए हैं।

तो वहीं इससे पहले 2016 में डेंगू के 1,517 और 2017 में 2,022 मरीज सामने आए थे। वहीं 2018 में 1 हजार 114, 2019 में 787 और 2020 में 346 केस दर्ज किए गए थे।

 

Related News