img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू (Dengue) के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।सरकारी अस्पतालों से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो लखनऊ भर में 150 से अधिक लोग डेंगू (Dengue)  का शिकार हो चुके हैं। वहीं 100 के करीब मरीज अलग-अलग अस्पतालों में एडमिट होकर इलाज करा रहे हैं। आलमबाग के स्थित लोकबंधु हॉस्पिटल में इस समय आइसोलेशन वार्ड में 17 के करीब मरीज भर्ती हैं। वहीं हर दिन 100 के करीब मरीज बुखार से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल प्रशासन की तरफ से फीवर प्रोफाइल जांच कराई जा रही है। इस को कराकर ही डेंगू(Dengue), चिकनगुनिया, मलेरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियों का पता लगाया जा सकता है।

वहीं कई मामलों में एलाइजा जांच भी कराई जा रही है। यही हाल लखनऊ शहर के लोहिया हॉस्पिटल, बलरामपुर हॉस्पिटल, सिविल हॉस्पिटल और किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज समेत कई निजी अस्पतालों का भी है, जहां पर रोजाना डेंगू (Dengue) के मरीज मिल रहे हैं। कइयों की हालत गंभीर होने पर उन्हें एडमिट भी किया जा रहा है। लोकबंधु हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने बताया कि इस समय अस्पताल में 17 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि डेंगू (Dengue) से बचने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि सोते समय मच्छरदानी लगाएं। साथ ही घर के आसपास कहीं पर भी पानी जमा न होने दें। घर के आस-पास सफाई का रखें, फुल कपड़े पहनें और मच्छर भगाने की दवाओं का भी छिड़काव करें। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश की वजह से डेंगू (Dengue) के मरीज बढ़े हैं। ऐसे में लोगों को सफाई और सतर्कता बरतने की जरूरत है।

Ola, Uber Auto को सरकार ने लिया बंद करने का फैसला, जानें वजह

Sussanne Khan ने बॉयफ्रेंड अर्सलान संग दिए स्टाइलिश पोज, हाथों में हाथ डाल खिंचवाई फोटोज

--Advertisement--