इतने करोड़ का मालिक होने के बावजूद कर्जे में डूबा है Gandhi Family का यह सदस्य

img

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और गांधी परिवार (Gandhi Family) के इकलौते चिराग राहुल गांधी वैसे तो बेहद साधारण जिंदगी जीते हैं। इनके पास इनकी अपनी खुद की गाड़ी भी नहीं है। वहीं यह काफी कर्जे में डूबे हुए हैं। देश की सबसे बड़ी पार्टी मानी जाने वाली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी की बात पर भरोसा किया जाए तो इनके पास नगदी के नाम पर केवल 40 हजार रूपए ही है।

Sonia Gandhi-Rahul Gandhi- Gandhi Family

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ साल पहले जब लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था तो उसमें अपनी संपत्ति का ब्यौरा भरते हुए कहा था कि इनके पास कुल संपत्ति 15.88 करोड़ रुपये की है। (Gandhi Family)

अफसर बिटिया को देख गर्व से चौड़ा हुआ इंस्पेक्टर पिता का सीना, ऐसे किया सैल्यूट

राहुल गांधी ने नामांकन के समय पेश किए गए अपने हलफनामे में लिखा था कि उनके पास 15. 88 करोड़ रुपये के आस पास की संपत्ति है। वहीं वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता ने अपनी कुल संपत्ति 9.40 करोड़ रुपये बताई थी। यानी 2014 से 2019 के बीच राहुल गांधी की संपत्ति में 6,4877,000 हजार रुपये का इजाफा हुआ। (Gandhi Family)

कुदरत ले रही शोषण का बदला, ऐसे जमीन में समां रहा यह शहर, पलायन को मजबूर हुए लोग

राहुल गांधी ने हलफनामे में बताया था कि उनके पास अपनी कार भी नहीं है। साथ ही उन्होंने कई लोगों से और बैंक से भी पैसे उधार पर ले रखे हैं। राहुल के अनुसार इन पर विभिन्न बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों से भी 72 लाख रुपये कर्ज ले रखा है।

सियासत : महाराष्ट्र का केंद्र को जवाब, राजीव गांधी के नाम पर अब IT अवार्ड देगी उद्धव सरकार

राहुल ने मां सोनिया गांधी (Gandhi Family) से भी पैसे उधार में ले रखे हैं। इनकी मां ने इन्हें पांच लाख रुपये का कर्ज दिया है। इसके अतिरिक्त इनके पास 40 हजार रुपये नकदी हैं। विभिन्न बैंकों में इनके 17.93 लाख रुपये जमा हैं।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 4 दिनों तक होगी भारी बारिश

राहुल गांधी ने 5.19 करोड़ रुपये विभिन्न कंपनियों के बान्ड, डिबेंचर और शेयरों में भी निवेश कर रखे हैं। कांग्रेस नेता के पास 333.3 ग्राम गोल्ड है। वहीं जमीन को लेकर राहुल ने बताया था कि इनके पास दिल्ली के सुल्तानपुर गांव में खेती की पैतृक जमीन है।

हलफनामे में राहुल के पास गुरुग्राम में दो कार्यालय हैं।इसके साथ ही इनके खिलाफ पांच मामले कोर्ट में लंबित हैं। इनमें से दो मामले महाराष्ट्र में हैं और एक-एक मामला झारखंड, असम और नई दिल्ली की कोर्ट में लंबित है। इनकी आय का स्रोत सांसद का वेतन, रॉयल्टी आय, किराये से आय, बान्ड से मिले ब्याज, डिविडेंड और म्युचुअल फंड से मिलने वाली पूंजी है।

हलफनामे के अनुसार, वित्त वर्ष 2017-18 में उनकी कुल आय 1 करोड़ 11 लाख 85 हजार 570 रुपये थी। उल्लेखनीय है चुनाव लड़ने से पहले हर उम्मीदवार को चुनावी हलफनामा भरना होता है। (Gandhi Family)

इस हलफनामे में प्रत्याशी को अपनी पढ़ाई, आयु और संपत्ति की सही जानकारी देनी होती है। अगर कोई उम्मीदवार गलत जानकारी देता है तो चुनाव आयोग के पास उसे सजा देना तक का प्रावधान है और जेल तक जाना पड़ सकता है। (Gandhi Family)

आरबीआई का सख्त फैसला: ATM में कैश नहीं तो बैंक पर जुर्माना

Related News