Up Kiran, Digital Desk: उत्तरकाशी जिले के दूरदराज इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शनिवार देर रात सीमांत विकास खंड मोरी के गांव डामटी थुनारा में एक तीन मंजिला मकान आग की लपटों में घिर गया। देखते ही देखते पूरा घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की नींद उस वक्त उड़ गई जब रात के सन्नाटे को चीखें और रोने की आवाजें चीरने लगीं।
ग्राम प्रधान ने जब यह खौफनाक मंजर देखा तो फौरन जिला मुख्यालय को फोन घुमाया। सुबह करीब तीन बजे मिली सूचना के मुताबिक हरपाल सिंह राणा पुत्र हरदयाल सिंह राणा का पूरा मकान आग पर काबू नहीं पा सका। घर में रखा सारा सामान तो जल ही गया साथ ही चार बकरियां पंद्रह मुर्गे और दो खरगोश भी जिंदा जल गए। मकान मालिक का लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
घटना की खबर लगते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। उप निरीक्षक के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मौका मुआयना शुरू कर दिया है। अभी तक आग लगने का सही कारण पता नहीं चल सका है। कुछ ग्रामीण बिजली शॉर्ट सर्किट की आशंका जता रहे हैं तो कुछ लोग लकड़ी का चूल्हा बुझाने में चूक की बात कह रहे हैं।
गांव वाले अब तक सदमे में हैं। रात में आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि दूर से भी दिखाई दे रही थीं। आसपास के लोग बाल्टी और मटके लेकर दौड़े लेकिन पहाड़ी इलाका होने की वजह से पानी की भारी किल्लत के चलते कुछ नहीं हो सका।
जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवार को तुरंत राहत देने का भरोसा दिया है। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पहाड़ों में इस तरह की आगजनी की घटनाएं सर्दियों में बढ़ जाती हैं क्योंकि लोग लकड़ी जलाकर कमरे गर्म करते हैं।
_1602298716_100x75.png)
_1509998033_100x75.png)
_978308360_100x75.png)
_1941526325_100x75.png)
_509273281_100x75.png)