img

आगरा ।। यूपी के आगरा जिले से बहुत शर्मनाक मामला सामने आ रहा है। जहां देवर ने भाभी के नहाते हुए वीडियो बना डाला और उसके बाद वह अपनी भाभी को ब्लैकमेलिंग करने लगा।

www.upkiran.org

मामला हरीपर्वत थाना क्षेत्र का है। यहां एक महिला का एक युवक ने अश्लील वीडियो बना लिया और फिर महिला को वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा। आरोपी युवक महिला का देवर बताया जा रहा है। युवक ने यह भी धमकी दी कि अगर उसने पुलिस या फिर किसी और से शिकायत की तो वह उस पर एसिड डाल देगा।

पढ़िए- महिला कांस्टेबल और एम्बुलेंस ड्राइवर को पत्नी ने पकड़ा रंगे हाथ तो मच गया धमाल !

जानकारी के मुताबिक, महिला का आरोप है कि उसके देवर ने बड़ी चलाकी से उसकी अश्लील वीडियो बना लिया और महिला को वीडियो दिखाकर युवक अकेले में आने को कहता है। फिर जब महिला ने देवर के इस कार्य का विरोध किया तो युवक ने उसके साथ मारपीट की और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा।

पढ़िए- सिपाही ने शादी का वादा कर बनाये अवैध-संबंध, अब मिल रही है जान से मारने की धमकी

साथ ही पीड़ित महिला का यह भी आरोप है कि थाना पुलिस भी इस घटना की सुनवाई नहीं कर रही है। तो वहीं एसएसपी ने मामले में थाना हरीपर्वत पुलिस को जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

फोटोः प्रतीकात्मक

इसे भी पढ़िए

http://upkiran.org/virginity-saas-white-towel-honeymoon/