img

उत्तराखंड के सीएम धामी ने आज केदारनाथ धाम के सेवादार सदस्यों के दल की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा (Chardham yatra 2023) इस बार ऐतिहासिक होगी। चारधाम यात्रा के लिए पुख्ता इंतेजाम कर दिए गए हैं।

सीएम धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा (Chardham yatra 2023) में यात्रियों को आरामदायक यात्रा के लिए सरकार संकल्पित होकर काम कर रही है। यात्रा को सभी के सहयोग से सुरक्षित और सुविधायुक्त व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। इसी के अंतर्गत सरकार चारधाम यात्रा की नियमित समीक्षा कर रही है।

धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा (Chardham yatra 2023) के प्रति लोगों में बहुत उत्साह है। अभी तक 16 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को हर मुमकिन मदद की जाएगी।

21 से 25 अप्रैल तक भंडारा

आपको बता दें कि सेवकों की तरफ से केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 21 से 25 अप्रैल तक तीर्थ यात्रियों के लिए उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के नाम पर भंडारे का आयोजन किया जायेगा। बाबा केदार की डोली के गुप्तकाशी से केदारनाथ पहुंचने तक यात्रा पड़ावों पर तीर्थ यात्रियों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 24 और 25 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश भी की जाएगी। (Chardham yatra 2023)
 

--Advertisement--