img

हीरा (Diamond) एक रत्न है और हर कोई इसे पहनने की ख्वाहिश रखता है। दरअसल, हीरे की चमक सभी को आकर्षित करती है। हीरा एक पारदर्शी स्टोन है। इसे लेकर एक कहावत भी प्रचलित है। रत्नों में ‘हीरा’ और सब्जियों में ‘खीरा।’ हर किसी को पसंद होता है। हीरा देखने में खूबसूरत होने के साथ ही औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है। कहते हैं हीरा धारण करने से जहां शुक्र ग्रह से संबंधित दोष दूर होते हैं। वहीं ये कई जटिल रोगों को दूर करता है। हीरा (Diamond) एक बेहद कीमती रत्न है। हीरा को प्राकृतिक पदार्थो में सबसे कठोर माना जाता है। यही वजह है कि इसका प्रयोग आभूषण बनाने में किया जाता है। अगर आप भी हीरा धारण करने की सोच रहे हैं तो इससे जुड़ी कुछ बातों को जरूर जान लीजिये।

शुभ ही नहीं अशुभ फल भी देता है हीरा (Diamond)

ज्योतिषी बताते हैं कि हीरा शुभ और अशुभ दोनों ही तरह के फल देता है इसलिए इसे धारण करते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और किसी से सलाह ले लेनी चाहिए। कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति को देखकर ही शुभ मुहूर्त में हीरा पहनना अच्छा होता है।

‘हीरा’ (Diamond) पहनने से क्या होता है?

रत्नों के जानकार बताते हैं कि हीरा का संबंध शुक्र ग्रह से है। ऐसे में जिन लोगों की कुंडली में शुक्र की स्थिति कमजोर या अशुभ होती है तो उसे हीरा धारण करने की सलाह दी जाती है। हीरा सुख सुविधाओं में इजाफा करता है। दरअसल शुक्र का संबंध लग्जरी लाइफ से होता है। यही वजह है कि इसे पहनने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है। हीरा आत्मविश्वास भी बढ़ाता है और प्रेम संबंधों में मिठास लता है। हीरा लव रिलेशनशिप को स्ट्रांग बनाता है। साथ ही सुखद दांपत्य जीवन में आने वाली परेशानियों को भी दूर करता है। ललित कला, मीडिया, फिल्म या फैशन आदि से जुड़े लोग इसे पहनते हैं तो ये भाग्य में वृद्धि करता है।

किस राशि के लोग पहन सकते है?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृष, मिथुन, कन्या, मकर, तुला और कुंभ लग्न में जन्म लेने वाले लोग हीरा धारण कर सकते हैं।

इन लोगों को नहीं पहनना चाहिए

कहते हैं कि मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन लग्न वालों के लिए हीरा शुभ नहीं होता। वृश्चिक लग्न वालों को भी इसे नहीं धारण करना चाहिए। शौक या फैशन की वजह से अगर आप हीरा (Diamond) पहनना चाहते हैं तो पहले ज्योतिषी की सलाह अवश्य ले लें।

Road accident in Lucknow: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 9 की मौत, 36 घायल

Alien Alert: एलियन से हो गया संपर्क! रहस्यमयी सिग्नल ने वैज्ञानिकों को किया हैरान

--Advertisement--