नई दिल्ली। देश में अब सिम कार्ड खरीदना मुश्किल (Difficult To Buy Mobile Sim Card) होने जा रहा है। सरकार इसके लिए कड़े नियम बनाने जा रही है। दरअसल, सिम कार्ड के जरिए होने वाली धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ये कदम उठाने जा रही है। मौजूदा समय में कोई भी व्यक्ति 21 तरह के डॉक्यूमेंट्स में से किसी एक को दिखाकर नया सिम खरीद सकता है लेकिन, अब आने वाले कुछ समय में ऐसा नहीं होगा। सरकार अब इन डॉक्यूमेंट्स की संख्या 5 तक ही सीमित कर देगी। कहा जा रहा है कि ये नया नियम जल्द ही लागू हो सकता है।(Difficult To Buy Mobile Sim Card)
खबरों की माने तो सरकार के द्वारा उठाये जाने वाले इस कदम से फर्जी दस्तावेजों को दिखाकर सिम कार्ड लेना अब मुश्किल होगा। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सरकार केवाईसी की प्रक्रिया को और अधिक सख्त करने का पूरा मन बना चुकी है इसीलिए वह अब सिम लेने के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले दस्तावेजों की संख्या को कम किया जा रहा है। सिम से संबंधित नए नियम आगामी 10 से 15 दिनों में लागू होने की उम्मीद जताई जा रही है।(Difficult To Buy Mobile Sim Card)
अभी इन दस्तावेजों पर मिलता है सिम
देश में वर्तमान समय में सिम लेने के लिए 21 दस्तावेजों में से किसी एक का इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, आर्म्स लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड, MP या MLA की चिट्ठी, पेंशनर कार्ड, फ्रीडम फाइटर कार्ड, किसान पासबुक CGHS कार्ड , फोटो क्रेडिट कार्ड आदि। (Difficult To Buy Mobile Sim Card)
अब इस 5 डॉक्यूमेंट्स पर ही मिलेगा सिम
फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल कर वित्तीय धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सरकार सिम कार्ड मिलने के नियम कड़े करेगी। आने वाले समय में कोई भी व्यक्ति केवल आधार, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड और बिजली बिल से ही सिम कार्ड खरीद सकेगा।(Difficult To Buy Mobile Sim Card)
Rape With Friend s Wife: दोस्त की बीवी को डरा धमकाकर महीनों करता रहा दुष्कर्म, ऐसे खुला राज
Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में सस्ता हुआ क्रूड ऑयल, क्या पेट्रोल-डीजल के दाम भी गिरेंगे
--Advertisement--