img

लखनऊ ।। यूपी के पूर्व सीएम एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के करीबी विधायक व मुलायम सिंह यादव के समधी को जो पिछले एक महिने से जेल में बंद उनको कोर्ट से जमानत मिली है।

मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का है। यहां गांव भांड़री निवासी राजीव यादव उर्फ वाले ने 9 October 2015 को अभियोग दर्ज कराया था। आरोप था कि जिला पंचायत सदस्य चुनाव लड़ने से उसे रोका गया और उसपर जानलेवा हमला किया गया।

पढ़िए- चंद्रशेखर रावण के इस फैसले से मचा हड़कंप, बहुजन समाज से अपील के बाद गर्माया माहौल!

ये आरोप सिरसागंज से सपा विधायक हरिओम यादव पर लगाया था। इसके बाद पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा था। मुलायम के समधी और सपा के विधायक को बीते कल को हाईकोर्ट से आखिरकार जमानत मिल सकी। आपको यह भी बता दें कि जेल जाने के चलते सपा विधायक राज्यसभा में वोट नहीं डाल सके थे।

पढ़िए- इस फ़िल्मी हस्ती ने ज्वाइन की समाजवादी पार्टी, कहा मैं अखिलेश यादव से…

गौरतलब है कि अखिलेश यादव के विधायक जेल में जब राज्यसभा की वोटिंग हुई थी। तब हरिओम यादव को जेल से वोट डालकर आने की अनुमति नहीं मिली थी। इसके चलते वो वोट नहीं डाल सके थे।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¬Óñ¥-Óñ¼Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñòÓÑç ÓñùÓñáÓñ¼ÓñéÓñºÓñ¿ ÓñòÓÑï Óñ▓ÓÑçÓñòÓñ░ Óñ½Óñ┐Óñ░ Óñ¼ÓÑïÓñ▓ÓÑç ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñÂ, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ ÓñòÓÑÇ…

 

--Advertisement--