विश्व में भारत के ‘जनता कर्फ्यू’ के चर्चे, तो जानिए पाकिस्तानियों ने क्या किया

img

नई दिल्ली।। CORONA से जूझ रहे विश्व के कई देशों में लॉकडाऊन कर दिया गया है। भारत ने CORONA के 300 केस पॉजिटिव पाए जाने के बाद ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने का फैसला लिया गया, जिसमें देशवासियों ने पूरा सहयोग किया।

‘जनता कर्फ्यू’ के लिए जिस तरह से लोगों ने पीएम मोदी के ताली, थाली और शंख बजाने की अपील का सम्मान किया और CORONA के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई उसकी चर्चा पूरे विश्व में हो रही है। वहीं 650 लोगों के संक्रमित होने के बावजूद पाकिस्तान का रवैया इसे लेकर गंभीर नहीं है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने एक बार फिर दो टूक कह दिया है कि देश में पूरा लॉकडाउन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने लोगों को यह नसीहत तक दे डाली है कि वे अपना बचाव खुद करें और सेल्फ-क्वॉरंटीन हो जाएं। पाकिस्तान में अब तक कोविड-19 इन्फेक्शन के 645 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इमरान खान ने कहा पाकिस्तान में क्षमता नहीं है कि वह पूरी तरह लॉकडाउन कर सके।

पढ़िए-एक बार फिर किया गया संसार के खत्म होने का दावा, रिसर्च में हुआ खुलासा

उन्होने कहा कि अगर पाकिस्तान के हालात इटली जैसे होते तो वह यह निर्णय ले सकते थे। पीएम पहले भी कह चुके हैं कि यूरोपीय देशों के लिए यह करना आसान है, लेकिन पाक की अर्थव्यवस्था बहुत नाजुक दौर से गुजर रही है। लॉकडाउन करने से देश को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। जिसके लिए देश बिल्कुल तैयार नहीं है।

Related News