Hypertension को न करें अनदेखा वरना हो सकते हैं बड़े बीमारी का शिकार

img

हमारे खाने-पीने की आदतों में बदलाव का सीधा असर हमारी सेहत पर देखने को मिलता है। कम उम्र में ही जिंदगी भर साथ रहने वाली बीमारियां जिंदगी के साथ जुड़ जाती है। ब्लड प्रेशर (Hypertension) भी बदलते लाइफस्टाइल की वजह से पनपने वाली ऐसी बीमारी है, जिसकी गिरफ्त में आने का लोगों को अंदाज़ा तक नहीं होता। ज्यादातर लोग हाई ब्लड प्रेशर को लेकर एलर्ट रहते हैं, लेकिन लो ब्लड प्रेशर को नज़रअंदाज करते हैं।

लो ब्लड प्रेशर यानि हाइपर्टेंशन (Hypertension) ब्लड प्रेशर की वो स्थिति है जिसमें ब्लड रीडिंग 90 से 60 के बीच में आती है। बल्ड प्रेशर का बढ़ना जितना खतरनाक है, उतना ही ब्लड प्रेशर कम होना भी खतरे से खाली नहीं है। अगर आप भी हेल्थ को लेकर जागरूक है तो सबसे पहले खुद में हायपोटेंशन के लक्षणों को जानिए, साथ ही इस बीमारी के पनपने की वजह भी जानिए।

Hypertension के लक्षण-

कमजोरी लो ब्लड प्रेशर का कारण है-

कुछ लोग खाने-पीने पर पूरी तरह ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से उनकी बॉडी में पोषण तत्वों की कमी होने से कमजोरी बढ़ जाती है। जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी होने पर शरीर पर्याप्त मात्रा में रेड ब्लड सेल्स नहीं बना पाता जिससे ब्लड प्रेशर (Hypertension) कम हो जाता है।

हार्ट की परेशनानी से भी गिरता है बीपी-

दिल से जुड़ी परेशानी होने पर भी ब्लड प्रेशर (Hypertension) गिरता है। अगर आपको सीने में हल्का दर्द महसूस हो तो ब्लड प्रेशर नियमित रूप से नापे। थकान, चक्कर, सिर चकराना, जी मिचलाना ,चिपचिपी त्वचा, डिप्रेशन, होश खो देना, धुंधला दिखना शामिल है।

एनीमिया की वजह से गिरता है ब्लड प्रेशर (Hypertension) –

कुछ लोगों में लो ब्लड प्रेशर (Hypertension) का कारण एनीमिया भी होता है। किसी शारीरिक चोट या अंदरूनी हिस्सों में हुए रक्तस्राव के कारण बॉडी में खून की कमी होने से ब्लड प्रेशर लो हो जाता है।

पानी की कमी से भी गिरता है ब्लड प्रेशर (Hypertension)-

बॉडी में डिहाइड्रेशन होने से भी कई बार ब्लड प्रेशर (Hypertension) गिरता है। बॉडी में पानी की कमी की वजह से बुखार, उल्टी और डायरिया जैसी समस्याएं भी हो सकती है।

गर्मी के मौसम में आइस क्यूब से करें चेहरे का एक्सट्रा ऑयल कंट्रोल
Related News