न करें इग्नोर- लगता है आपको भी बहुत ज्यादा जाड़ा तो इन 3 बीमारियों के हैं संकेत

img

ठंडक में जाड़ा लगना कॉमन है मगर कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हे बहुत अधिक सर्दी लगती है और वह कंपकंपाते रहते हैं। वैसे तो लोग इसे ठंडक का असर समझकर नजरअंदाज कर देते हैं मगर ये किसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है। आज हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

cold feet in winters

शुगर के चलते सिर्फ किडनी ही नहीं बल्कि ब्लड सर्कुलेशन भी प्रभावित होता है। इसी के चलते डायबिटिज के रोगियों को ज्यादा ठंड महसूस होती है। इसके अलावा ज्यादा भूख-प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, थकान व धुंधलापन भी शुगर होने का संकेत है।

आपके बदन में विटामिन बी12 की कमी के कारण अधिक जाड़ा लगता है और थकान, दस्त, भूख ना लगना, कब्ज या सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण नजर आते हैं।

जरुरत से अधिक ठंड लगना हाइपोथायराइड का इशारा भी हो सकता है। इसके चलते थायराइड ग्लैंड थायरॉक्सिन हार्मोन का निर्माण नहीं कर पाता, जिसके चलते शारीरिक कार्य प्रणाली (bodily function) पर प्रभाव पड़ता है और अधिक जाड़ा भी लगता है।

Related News