न करें ऐसी कॉल, Blacklist हो सकता है नंबर

img

नई दिल्ली॥ मोबाइल फोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। यदि अब आप अपने निजी नबंर से कमर्शल कॉल करेंगे तो अब आपका नंबर Blacklist हो सकता है। इतना ही नहीं, प्राइमरी नंबर से कमर्शल मेसेज भेजने वाले यूजर्स के नंबर को भी बंद किया जा सकता है।

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने यूजर्स को इस बारे में सूचना देते हुए चेतावनी भी दी है। बीएसएनएल के अलावा प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने भी यूजर्स को ऐसा न करने की सलाह दी है।

कंपनियों ने बताया कि अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करने वाले प्लान्स के यूजर्स यदि अपने प्राइमरी नंबर से कमर्शल या मार्केटिंग कॉल करते हैं, तो उनके नंबर को Blacklist कर दिया जाएगा।

पढ़िए-धोनी से पूछा- आपका फेवरेट बल्लेबाज कौन है, माही ने इसका नाम बताकर सभी को चौंकाया

Related News