जहरीली हवा से बचने के लिए इन बातों का रखें विशेष ध्यान! वरना हो सकती है ये घातक बीमारीयां

img

नई दिल्ली। आज के दौर में जहरीली हवा जिससे दिन पे दिन लोगों मेें घातक बीमारियां पनपती नजर आ रहीं हैं। जिसके चलते पिछले कई सालों से इसे लेकर चेतावनी दी जाती रही है। जी हां आपको बतातें चलें की लगातार खराब हो रही एयर क्वालिटी से लोगों को सांस संबंधी दिक्कतें, आंखों में जलन और त्‍वचा में एलर्जी हो रही है। जिसका मुख्य कारण हवा जहरीली होना बताया जा रहा है।


साथ ही आपको बतादें की, इसका सबसे ज्यादा असर बच्‍चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है। ऐसे में आपको अपने और परिवार के लिए सभी तरह के सुरक्षा इंतजाम आपको करने चाहिए। इन्‍हीं में से एक है मास्‍क खरीदना और पहनना। विशेषज्ञ कहते हैं कि आपको ऐसा मास्‍क लेना चाहिए जो पीएम 2.5, सल्‍फर डाईऑक्‍साइड और नाइट्रोजन डाईऑक्‍साइड को छानने की क्षमता रखता हो. ये मास्‍क N99, N95 या P100 की रेटिंग के होने चाहिए।

ये जहरीली हवा से 99 प्रतिशत एयरबोन पार्टिकल्‍स को करती हैं फिल्‍टर 

साथ ही इन्‍हें यूएस नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ ऑक्युपेशनल सेफ्टी एंड हेल्‍थ यानी NIOSH से सर्टिफिकेशन मिला हो। NIOSH N95 सर्टिफिकेशन का मतलब है कि मास्क 0.3 माइक्रोंस से बड़े हर पार्टिकल को छान देगा। यानी पीएम 2.5 से छोटे पार्टिकल छानने में समर्थ होगा। इसी तरह N99 मास्‍क भी इन पार्टिकल्‍स को छान सकता है। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर उपलब्‍ध ये मोस्‍ट स्‍टाइलिश फेस मास्‍क सुरक्षित हैं। इनमें से ज्‍यादातर N99 मास्‍क हैं, जिसका मतलब है कि ये जहरीली हवा से 99 प्रतिशत एयरबोन पार्टिकल्‍स को फिल्‍टर कर देते हैं।

बड़ा हादसा: आग हादसे में 23 लोगों की मौत, 130 लोग गम्भीर रूप से घायल

सावधान: खुद से डिलीट हो रहे WhatsApp अकाउंट, लोगों के मोबाइल सर्विस बंद, जानें वजह

भारत में 20 दिसंबर से पहले लॉन्च हो सकता है Realme XT 730G स्मार्टफोन, ये है इसकी कीमत

Related News