कोरोना के कारण कॉलेजों में प्रवेश के लिए अब छात्र 20 तक कर सकेंगे आवेदन

img

जयपुर॥ कॉलेजों में प्रवेश को लेकर कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को 20 अगस्त तक बढ़ा दिया है। प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अब स्टूडेंट्स 20 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। कोरोना महामारी के संक्रमणकाल को लेकर पहले से ही कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया काफी देरी से शुरु हुई थी। इसके बाद अब एक बार फिर से अंतिम तिथि को बढ़ाकर स्टूडेंट्स को एक और अवसर दिया गया है।

student

कॉलेज शिक्षा निदेशक संदेश नायक ने प्रवेश प्रक्रिया का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। कोरोना काल के दौरान जहां एक तरफ प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है।

दूसरी और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर इस बार प्रवेश प्रक्रिया भी देरी से शुरु की गई थी। ऐसे में नए कार्यक्रम के बाद प्रथम वर्ष में प्रवेश के बाद कक्षाओं का संचालन 9 सितम्बर से किया जाएगा। खास बात यह भी है कि इस बार ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन होगा। यानी कॉलेज में कब कक्षाएं लगेगी, इसको लेकर अभी तक कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है।

अब 20 अगस्त तक आवेदन

इसके तहत अब 20 अगस्त तक आवेदन, 24 अगस्त तक कॉलेज स्तर पर आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन होगा। 27 अगस्त को अंतरिम व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन होगा। 2 सितंबर तक अभ्यर्थियों को ई-मित्र पर शुल्क जमा कराना होगा। 5 सितंबर को प्रवेश की पहली सूची प्रकाशित की जाएंगी। 8 सितंबर को प्रवेशित स्टूडेंट्स का वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन होगा। 9 सिंतबर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरु होगी। इसके बाद भी प्रवेश को लेकर रिक्त सीटें रहने पर पुन आवेदन मांगे जाएंगे।

कॉलेजों में रिक्त सीटें होने पर दोबारा ऑनलाइन प्रवेश के लिए श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 सितंबर से किए जा सकेंगे। श्रेणीवार रिक्त स्थानों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर रहेगी। प्राप्त आवेदनों की ऑनलाइन सत्यापन तिथि 15 सितंबर, रिक्त स्थानों के लिए अंतिम प्रतीक्षा सूची प्रकाशन 16 सितंबर, ई-मित्र पर फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 21 सिंतबर तय की जाएगी। प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 22 सिंतबर को होगा। जबकि, नव प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निर्धारण व विषय आवंटन 23 सितंबर को किया जाएगा।

Related News