img

नई दिल्ली॥ IPL 2020 सीजन के लिए कोल़़काता में खिलाड़ियों की नीलामी समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस IPL-2020 की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं। कमिंस को दो बार की विजेता KKR ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा। इसी के साथ वह IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। कमिंस ने एक वीडियो जारी कर नाइट राइडर्स के साथ वापस आने पर खुशी जाहिर की है।

RCB के दल में इस बार केवल 21 ही खिलाड़ी हैं और वह इस सीजन सबसे कम खिलाड़ियों वाली टीम है। RCB मैनेजमेंट चाहता तो वह इस ऑक्शन से 4 खिलाड़ियों को और खरीद सकता था, उसके पर्स में अभी 6 करोड़ 40 लाख रुपये बाकी थे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने ऐसा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऑक्शन से पहले RCB के पास कुछ खिलाड़ियों के ट्रेड करने का भी विकल्प था लेकिन उसने किसी भी खिलाड़ी को ट्रेडिंग से नहीं खरीदा।

RCB और कोलकाता के बिच पैट कमिंस को लेकर काफी उताऱ़ चढ़ाव देखा गया। RCB ने कमीं को 15.25 करोड़ तक देनेको तैयार थे लेकिन 15.50 करोड़ देकर कोलकाता ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। RCB यदि एक बार और 25 लाख की बोली लगाती यानि 15.75 करोड़तक जाती तो शायद कमिंस RCB की हो जाते। कमिंस ऐसे खिलाड़ी हैं जिसके टीम में होने से जीत की सम्भावना बढ़ जाती है।

पढ़िए-कल के मैच में शमी ने लिया अपने कप्तान कोहली का ये बदला, विंडीज के कप्तान से हो गई थी…

इस सीजन यदि नीलामी में सबसे अधिक किसी टीम पर नजरें थी तो विराट कोहली की RCB पर थी। अभी तक एक बार भी विराट सेना ने इस खिताब पर अपना कब्जा नहीं जमाया है। जिसको ध्यान में रखते हुए उसने अपनी टीम के बहुत से खिलाड़ियों को रिलीज किया था। नीलामी से पहले RCB के पास 27।90 करोड़ रुपये थे। जिसके चलते वो अपनी टीम में 12 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती थी। इसमें 6 विदेशी खिलाड़ियों की जगह थी।

--Advertisement--