img

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हंसी मजाक के साथ ही कई ऐसे वीडियो भी वायरल हो जाते हैं जिससे किसी जरूरतमंद की मदद हो जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक 70 साल के बुजुर्ग साइकिल पर पोहा, चना और चिवड़ा बेचते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वे रात में गार्ड की नौकरी भी करते हैं।

POHA

लोगों ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने बताया कि वे ये सब इसलिए करते हैं ताकि अपनी दवाइयां खरीद सकें। यूजर्स ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो उसे सही पाया गया। बस फिर क्या था इसके बाद तो लोगों ने दिल खोलकर उनकी मदद की। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो में बताया गया है कि ये बुजुर्ग नागपुर के हैं और इनका नाम जयंती भाई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JUST NAGPUR THINGS (@abhinavjeswani)

यह एक साइकिल पर पोहा चना चिवड़ा सिर्फ 20 रुपये में नागपुर के गांधीबाग और इतवारी की गलियों में बेचते हैं। इतना ही नहींदिन में पोहा बेचने के बाद वह रात के समय महाजनवाड़ी जाते हैं और वहां सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं।

वायरल वीडयो में देखा जा सकता है कि जयंती भाई अपनी साइकिल से पोहा, चना और चिवड़ा लेकर सड़क पर निकले हैं। वो लोगों को अखबार की प्लेट में कुछ चिवड़ा, चना के साथ ग्रेवी डालकर दे रहे हैं। जैसे ही उनका ये वीडियो वायरल हुआ, लोग उनकी मदद के लिए उनका पता ढूढने लगे। कई लोगों ने उनके बैंक अकाउंट के डिटेल के बारे में जानकारी मांगी ताकि वे उनकी आर्थिक सहायता कर सकें।

--Advertisement--