पाकिस्तान: पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान के राजनीतिक हालात सही नहीं है. एक तरफ जहाँ मौलाना फजलुर्रहमान जन आंदोलन कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को कई मुद्दे पर लताड़ लगा चुकी है. कुछ ऐसा ही इस भी हुआ है, बता दें कि पाकिस्तान में सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के सेवा विस्तार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निलंबित किए जाने से प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है.
गौरतलब है कि इसके बाद पीएम इमरान की नाराजगी की गाज पाकिस्तान के कानून मंत्री पर गिरी. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इमरान अपने कानून मंत्री पर जमकर बरसे और उनका इस्तीफा तक ले लिया. ‘जियो न्यूज उर्दू’ ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. इमरान इस बात से नाराज थे कि आखिर इस मामले में कानून मंत्रालय कर क्या रहा था, उसने पहले से सभी औपचारिकताएं पूरी क्यों नहीं कीं.
#Match / क्रिकेट India vs Bangladesh : भारत को न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में…
एक पाकिस्तानी रिपोर्ट के अनुसार कैबिनेट की बैठक का जो एजेंडा था, उस पर बात होने के बजाए बाजवा के सेवा विस्तार को सर्वोच्च अदालत द्वारा रोके जाने का मुद्दा छा गया. सूत्रों ने कहा कि बाजवा के सेवा विस्तार की अधिसूचना को रोके जाने पर प्रधानमंत्री खान बेहद गुस्से में दिखे और वह कानून मंत्री फरोग नसीम पर बरस पड़े.
वहीं सूत्रों ने ये भी कहा कि इमरान ने कहा कि जब सेवा विस्तार का मामला तय हो चुका था तो फिर तमाम औपचारिकताएं पूरी क्यों नहीं की गईं, कानून मंत्रालय ने कोताही क्यों बरती और तमाम कानूनी पहलुओं पर काम क्यों नहीं किया गया. साथ ही पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के सेवा विस्तार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निलंबित किए जाने से पाकिस्तान में राजनैतिक उथपुथल की स्थिति बन गई.
बता दें कि देश के कानून मंत्री फरोग नसीम ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया. पाकिस्तान सरकार की तरफ से यह भी बताया गया है कि फरोग ने खुद इस्तीफा दिया है और सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया है. वह जनरल बाजवा के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अटार्नी जनरल के साथ सरकार का पक्ष प्रस्तुत करेंगे.
--Advertisement--