इस वजह के चलते पूर्व PM इंदिरा गांधी से Underworld don करीम लाला ने की थी मुलाकात, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

img

नई दिल्ली॥ SHIV SENA सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले संजय राउत द्वारा इंदिरा गांधी पर दिए गए एक बयान के बाद दिवंगत पूर्व पीएम एंव व Underworld don करीम लाला की भेंट का एक तस्वीर सामने आई है। दावा है कि ये फोटो वर्ष 1973 की है, जिसमें 3 लोग थे।

इंदिरा, लाला और मशहूर लेखक एक्टर एवं कवि हरिंद्रनाथ चट्टोपाध्याय। एक मशहूर न्यूज चैनल ने ये तस्वीर जारी की। सूत्रों के हवाले से न्यूज चैनल ने बताया कि ये मुलाकात प्रेसिडेन्ट भवन में पद्म पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान हुई थी। बताया जा रहा है कि इन दोनों की भेंट चट्टोपाध्याय ने कराई थी।

टीवी चैनल के अनुसार, चट्टोपाध्याय के लाला से अच्छे ताल्लुकात थे। ऐक्टर जब 1973 में पद्म भूषण पुरस्कार लेने दिल्ली जा रहे थे, तब उनसे डॉन ने साथ चलने की इच्छा जाहिर की थी। बताया था कि मैं भी दिल्ली चलना चाहता हूं। नेताओं से मिलना चाहता हूं। क्या साथ ले चलेंगे? इस पर, चट्टोपाध्याय राजी हो गए। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के बाद अभिनेता ने इंदिरा से Underworld don की मुलाकात कराई थी। लाला ने तब खुद का परिचय मुंबई के पठानों के नेता के तौर पर दिया था।

पढ़िए- पाकिस्तानी सेना में दहशत पैदा करेगा ये हथियार, जानिए इसकी खासियत

हालांकि, इस मुलाकात के बाद इंदिरा एवं डॉन की मुलाकात का और कोई जिक्र नहीं मिलता है। ये भी बताया जाता है कि करीम लाला जानी-मानी शख्सियतों के साथ फोटो खिंचाकर Underworld don में रुतबा बढ़ाया करता था।

Related News