पाकिस्तानी सेना में दहशत पैदा करेगा ये हथियार, जानिए इसकी खासियत

img

नई दिल्ली॥ गुजरात राज्य के दौरे पर पहुंचे Defense Minister राजनाथ सिंह ने बीते कल को 51वीं के-9 व्रज-टी तोप को सूरत के हजीरा स्थित लार्सन एंड टुब्रो बख्तरबंद प्रणाली परिसर में हरी झंडी दिखाई। ये हथियार (तोप) भारत के दुश्मनों के दिल में दहशत पैदा करने का कार्य करेगी। इसकी क्षमता 15 सेकेंड में 3 गोले दागने की है, जो इसे बहुत घातक बनाती है।

आपको बता दें कि साउथ कोरिया के साथ एल एंड टी ने इस गन का प्रोग्राम किया है। इसे एल एंड टी के 5 प्लांट्स सहित कुल 400 एमएमई कंपनी तैयार करती है। एल एंड टी के कुल 9 प्लांट्स हैं। इसके बाद भी 4500 करोड़ के हांव्या टेक्नोलॉजी के साथ हुए समझौते के आधार पर शेष 90 गन बनाने के लिए पहली बार प्राइवेट सेक्टर में पहला आर्म्ड सिस्टम्स कॉंम्प्लेक्स तैयार किया गया है। वज्र को भले ही दक्षिण कोरिया की कम्पनी के साथ मिलकर बनाया गया है, लेकिन इसमें 50 प्रतिशत से ज्यादा सामग्री देसी है।

पढ़िए- मलेशिया की अकड़ ढीली, हिंदुस्तान के साथ करने जा रहा ये काम

अन्य विशेषताएं

  • के-6 वज्र हॉवित्जर में कुल 13 हजार पार्ट्स
  • 43 KM तक मारक क्षमता
  • ऑपरेशनल रेंज 480 KM है।
  • 15 सेकेंड में फेंक सकती है 3 गोले
Related News