उत्तर प्रदेश में किसानों का बकाया नहीं किया भुगतान, चीनी मिल के 3 अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

img

गन्ना किसानों का बकाया पेमेंट नहीं करने पर राज्य के लखीमपुर स्थित बजाज चीनी मिल के अफसरों के विरूद्ध FIR दर्ज की गयी है। सहकारी गन्ना समिति के विशेष सचिव राजेश सिंह ने लखीमपुर खीरी के पलिया थाने में यह प्राथमिकी दर्ज कराई है। यहां बजाज शुगर मिल के वित्त प्रबंधक समेत चार अधिकारियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।

sugarcane farmer

ज्ञात करा दें कि गन्ना खरीद के लिए 38701.57 लाख रुपए में से अन्नदाताओं को 12099।38 लाख का भुगतान किया गया था और बाकी का भुगतान नहीं किया गया था। जिलाधिकारी लखीमपुर के बार-बार निर्देश के बावजूद उन्होंने गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया। इसको लेकर किसानों ने कई बार प्रदर्शन भी किया। इसको लेकर शनिवार को ही अन्नदाताओं ने बैलगाड़ी मार्च निकाला।

बीजेपी नेता व गोला विधानसभा सीट से एमएलए अरविंद गिरी ने बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल के मालिक कुशाग्र नयन बजाज, यूनिट हेड ओमपाल सिंह, फैक्ट्री मैनेजर आरके मिश्रा और कानूनी सलाहकार अवनि कुमार पांडे के विरूद्ध गन्ना मूल्य के भुगतान में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। बकाया का भुगतान न करने के संबंध में एफआईआर दर्ज की।

Related News