हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जूही चावला की फिल्मों के गाने गुनगुनाए, होगी कार्रवाही

img

5G मोबाइल को लांच करने से रोकने की मांग करनेवाली बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला की याचिका पर सुनवाई के दौरान आज एक व्यक्ति उनकी फिल्मों का एक गीत गुनगुनाने लगा।

juhi chawla

दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से उसे सुनवाई से बाहर निकालने के बावजूद वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दोबारा जुड़ गया और एक दूसरा गाना गाने लगा। अदालत ने आईटी डिपार्टमेंट को गाना गुनगुनाने वाले व्यक्ति की पहचान करने के साथ ही दिल्ली पुलिस को जरूरी कार्रवाही करने का निर्देश दिया है।

दरअसल जैसे ही वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई शुरू हुई तो जूही चावला जुड़ीं और एक व्यक्ति उनकी फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ का गाना ‘घूंघट की याद से दिलबर का…’ गाने लगा। जज जेआर मिधा के कहने पर गाना गुनगुनाने वाले व्यक्ति को म्यूट कर दिया गया। थोड़ी देर सुनवाई आगे बढ़ने के बाद वह व्यक्ति दोबारा सुनवाई में जुड़ गया और ‘लाल-लाल होठों पे गोरी किसका नाम है…’ गाना गाने लगा।

उसके बाद कोर्ट ने उसे दोबारा हटा दिया। फिर कोई दूसरा शख्स गाना गुनगुनाने लगा ‘मेरी बन्नो की आएगी बारात…’। इस बार कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए आईटी डिपार्टमेंट को गाना गुनगुनाने वाले व्यक्ति की पहचान करने और दिल्ली पुलिस को जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जज मिधा ने कोर्ट मास्टर को निर्देश दिया कि वो दिल्ली पुलिस को उस व्यक्ति का ब्योरा दें जिसने बीच सुनवाई में खलल डालने की कोशिश की। सुनवाई के दौरान कुछ लोग जूही चावला की फोटो मोबाइल पर प्रदर्शित करने लगे।

 

Related News