img

छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा अपने विवादित बयानों और अतरंगी अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटी है। इसी कड़ी में मंत्री भी अपने क्षेत्र कोटा में निरंतर दौरा कर रहे हैं। मंत्री कवासी लखमा सुकमा जिले के पारा बस्ती पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीड़ी पी रहे एक व्यक्ति की अपनी बीड़ी जलाई फिर कैमरे की ओर मुंह करके आगे बढ़ गए। ग्रामीण को कहते हैं कि धुआं को अंदर लेकर नाक से निकालो। इसके बाद वह खुद भी ऐसा करते दिखते हैं।

इससे पहले जगदलपुर में भी शराबबंदी के मुद्दे पर कवासी लखमा ने कहा कि छतीसगढ़ के लोगों को दारू पीने नहीं आता। उन्होंने तो यहां तक कह दिया था कि आप यदि दारू पीते हैं तो मर जाएंगे, लेकिन दारू सही मात्रा में पीने से आप मजबूत बन जाओगे। इस बयान के बाद भी खूब सियासी बवाल मचा था। 

--Advertisement--