जम्मू और कश्मीर में ई-आफिस शुरू, कोरोना के चलते इस बार नहीं होगा दरबार मूव

img

जम्मू और कश्मीर सचिवालय में फाइलों को डिजिटल स्वरूप देने, ई आफिस व्यवस्था शुरू करने, राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने इस बार गर्मियों में होने वाले दरबार मूव के फैसले को स्थगित करने का निर्णय लिया है। ग्रीष्मकाल में हर बार जम्मू में सरकार का दरबार 30 अप्रैल को बन्द होकर श्रीनगर में 20 मई से शुरू होता था।

E-office

गुरुवार को उपराज्यपाल कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने दरबार मूव के फैसले को इस बार स्थगित करने का निर्णय लिया है। अब ई आफिस व्यवस्था शुरू हो चुकी है। ऐसे में जम्मू और श्रीनगर में स्थित नागरिक सचिवालय में कामकाज प्रभावित नहीं होगा। बताया गया कि 15 अप्रैल से जम्मू सचिवालय में ई-आफिस व्यवस्था भी शुरू हो गई है। इससे अब सारी फाइलों को डिजिटल स्वरूप दिया गया है।

आपको बता दें कि राज्य सरकार ने जम्मू कश्मीर में ई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए 12 अप्रैल को सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग दी गई थी।

Related News