img

छाया वीएचएनडी सत्र का सदर सीएचसी के अधीक्षक ने किया निरीक्षण

महराजगंज। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बुधवार को छाया ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस ( वीएचएनडी) मनाया गया। केन्द्र पर बच्चों व गर्भवती का जांच व टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर केन्द्र का निरीक्षण करने पहुंचे सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक डाॅ.केपी सिंह ने केन्द्र पर उपस्थित आशा और एएनएम से कहा कि नगरीय क्षेत्र में नियमित टीकाकरण बढ़ाएं। इसके लिए सभी आशा कार्यकर्ता पहले घर-घर जाकर विधिवत सर्वे करें तथा टीकाकरण से वंचित बच्चों व गर्भवती की ड्यू लिस्ट तैयार करें। टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को सत्र पर बुलाकर टीकाकरण भी कराएं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में शहरी जनसंख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। एनएफएचएस-5 आंकड़ों के अनुसार टीकाकरण कवरेज में सुधार हुआ है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के सापेक्ष शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण कवरेज की रफ्तार काफी धीमी है। ऐसे में एएनएम ड्यू लिस्ट के मुताबिक शत प्रतिशत लाभार्थियों का टीकाकरण कराएं।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह व ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह ने शून्य से दो वर्ष के बच्चों तथा गर्भवती के नियमित टीकाकरण के फायदे बताए। बच्चों का समय समय पर टीकाकरण करा कर कई बीमारियों से बचाया जा सकता है। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य से जुड़ी एएनएम कंचन ने बताया कि बुधवार को इस केन्द्र पर ड्यू लिस्ट के मुताबिक 17 बच्चों का टीकाकरण तथा पांच गर्भवती का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाना है। इनमें से 10 बच्चों का टीकाकरण व चार गर्भवती का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

टीकाकरण के चार प्रमुख संदेश:

  1. – कौन सी वैक्सीन दी गयी है और किस रोग से बचाव करती है।
  2. -अगले टीकाकरण के लिए कहां आना है।
  3. – कौन से प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं और उसका कैसे निदान करें।
  4. -टीकाकरण कार्ड को सुरक्षित रखें और इसे अगले टीकाकरण के समय साथ में लाएं।

नगर के इंदिरा नगर की निवासी चार माह की गर्भवती सोमारी( 26 ) ने बताया कि उसे टीडी का टीका लग गया है। दो बार चेकअप भी करा लिया। केन्द्र पर खून, पेशाब, व पेट की जांच हुई । दो बार और चेकअप कराने तथा सरकारी अस्पताल पर प्रसव कराने के लिए कहा गया है।अपने चार माह की बच्ची शिवांगी को टीका लगवाने आईं इंदिरा नगर की निवासीनी प्रियंका गुप्ता ने बताया कि बच्ची को पोलियो ड्राप, पेंटा 3, रोटावायरस ओपीवी आदि दिया गया। यह भी बताया गया कि टीका लगवाने से बच्चों को कालीखांसी, निमोनिया, पोलियो, जेई-एईएस, हेपेटाइटिस बी आदि बीमारियों से बचाया जा सकता है। इसकी पुष्टि एएनएम कंचन ने भी की।

cow protection : गौ रक्षा समिति के सौजन्य से की गई केन आरती

Watch Video: सड़क पर गड्ढे बने तालाब में युवक ने किया योग, अपनाया विरोध का अनोखा तरीका

Laal Singh Chaddha: फिल्म का बायकॉट करने वालों से आमिर खान ने कह दी ऐसी बात

 

--Advertisement--