अजब-गजब॥ खट्टे खाद्य पदार्थों का सेवन मूली के साथ कभी भी नहीं करना चाहिए। संतरा नींबू आदि खट्टे फलों के साथ मूली नहीं खानी चाहिए। यह भी बताया जा सकता है कि इन दोनों का कॉम्बिनेशन आपके लिए जहर के समान कार्य करता है। ये न सिर्फ आपको पेट संबंधी समस्याओं का मरीज बनाएगा, बल्कि स्वस्थ्य खराब करेगा व बीमारियां दे सकता है।

यदि आप किसी भी प्रकार से मूली व करेले का सेवन साथ में कर रहे हैं, तो सतर्क हो जाएं। मगर मूली के साथ करेले का सेवन करना जिस्म के लिए किसी जहर से कम नहीं होता है इसलिए इन दोनों का सेवन कभी भी एक साथ नहीं करना चाहिए। अगर मुसीबत मोल लेनी है, तो आप ऐसा कर सकते हैं।
दूध के साथ कभी भी मूली नहीं खानी चाहिए। अगर मुसीबत मोल लेनी है, तो आप ऐसा कर सकते हैं। दूध की प्रवृत्ति गर्म होती है और मूली ठंडी होती है ठण्डे व गर्म का कॉम्बिनेशन गड़बड़ करता है। जिसकी वजह से पेट से जुड़ी परेशानियां हो जाती है। अगर आप मूली का सेवन कर रहे हैं तो तकरीबन 3 घण्टे या फिर दूध या दूध से बनी चीज का सेवन इसके साथ कदापि ना करें।
_737389911_100x75.png)
_1576509239_100x75.png)
_1616797316_100x75.png)
_1258679056_100x75.png)
_1847622495_100x75.png)