img

कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो इस वक्त खूब चर्चा में हैं। ट्रूडो भारत में आयोजित समिट में शामिल होने भारत आए हुए थे। समिट खत्म होने के बाद जैसे ही वह वापस कनाडा के लिए रवाना होने वाले थे, उनके विमान में खराबी आ गई। खराबी भी ऐसी कि जल्द ठीक होने वाली नहीं थी। लिहाजा उन्हें दो दिन भारत में ही रुकना पड़ा।

ट्रूडो यहीं से अपनी सरकार चलाते रहे। 12 सितंबर को विमान ठीक हुआ तो ट्रूडो कनाडा के लिए रवाना हो गए। विमान में खराबी की घटना के बाद अब जस्टिन ट्रूडो की हर तरफ आलोचना हो रही है। खासकर की उनके देश में।

दरअसल ट्रूडो के विमान में खराबी आने का ये कोई पहला मैटर नहीं है। इससे पहले भी कई बार ट्रूडो के विमान में खराबी आ चुकी है। आइये इस खबर में जानते हैं कि आखिर ट्रूडो का विमान बार बार क्यों खराब हो जाता है और इसकी वर्तमान कंडीशन कैसी है।

बता दे कि कनाडाई पीएम के विमान का नाम सी 150 पोलारिस है जिसमें खराबी आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये विमान करीब 35 साल पुराना है। इस विमान का इस्तेमाल 1990 से किया जा रहा है। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर 15 डब्लू जीरो है। एक रिपोर्ट के अनुसार जस्टिन ट्रूडो के विमान में वो आधुनिक सुविधाएं नहीं हैं जो और देशों के प्रधानमंत्रियों के विमानों में होती है।

कनाडाई पीएम के विमान में वाईफाई की कनेक्टिविटी जैसी सुविधा भी नहीं है। सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा मगर यह सच है। इसके साथ ही उस विमान में कोई भी डिवाइस को चार्ज करने के लिए तार का जाल फर्श पर ही बिछाया गया है। पीएम के लिए विमान में छोटा सा कैबिन जरुर मौजूद है मगर दूसरे लोगों के लिए विमान में कोई खास इंतेजाम नहीं है।

--Advertisement--