 
                                                
                                                हरिद्वार॥ नगर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार  सुबह बस स्टैंड के पास राहगीरों को अश्लील इशारे कर अपने जाल में फंसा रहीं आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि तीर्थनगरी में वेश्यावृत्ति से परेशान लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  बुधवार को मेयर अनीता शर्मा के नेतृत्व में रैली निकाली थी।
पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई महिलाओं ने बताया है कि आर्थिक तंगी के चलते घर चलाने के लिए वह गलत काम करती हैं । पकड़ी गई महिलाएं बरेली, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, हरिद्वार व देहरादून की हैं।
                                               
                                                   
                                            
                                             
                    _2047130855_100x75.jpg)
 (1)_698599446_100x75.jpg)


