इमरान ने भारत के लॉकडाउन पर किया तंज, PM मोदी पर भी कही ये बात

img

दुनियाभर में कोरोना के कहर ने लोगों की जान लेने शुरू कर दी है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस से दुनिया के बड़े-बड़े देशों की स्थिति खराब होती जा रही है. वहीं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने सोमवार को एकबार फिर देशव्यापी लॉकडाउन से इनकार करते हुए कहा कि यह सफल नहीं हो पाएगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस दौरान भारत में कोरोना को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अपने फैसले के लिए जनता से माफी मांगनी पड़ी है। इमरान ने यह बात आज देश के नाम अपने संबोधन के दौरान कही।

गौरतलब है की ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान ने कहा, ‘अगर हम देश के लोगों को खाना उपलब्ध नहीं करा सकते, यह लॉकडाउन सफल नहीं हो सकता। भारत को देखिए जहां लॉकडाउन लगाने के लिए आज पीएम को माफी मांगनी पड़ी है।’ उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में अपने संबोधन में कहा था कि लॉकडाउन से लोगों को परेशानी हुई है जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं। हालांकि, पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाना बहुत जरूरी था।

चीन कोरोना वायरस से हुए नुकसान के लिए कर रहा ये काम, जल्द हो जाएगी भरपाई

Related News