img

नई दिल्ली। भारतीय सेना (Indian Army) के कोर ऑफ इंजीनियर्स ने लद्दाख सेक्टर में सिंधु नदी पर एक पुल तैयार कर दिया है। लद्दाख में इंजीनियरिंग कौशल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में भारतीय सैनिकों को सिंधु नदी पर एक पुल बनाते हुए दिखाया गया है। वीडियो का शीर्षक ‘ब्रिजिंग चैलेंज – नो टेरेन और न ही एल्टीट्यूड इंसुरमटेबल’ है। इस वीडियो को भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा ट्विटर पर अपलोड किया गया है।

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि इंडियन आर्मी (Indian Army) के कोर ऑफ इंजीनियर्स ने लद्दाख सेक्टर में सिंधु नदी पर जो पुल बनाया है उस पर सेना की गाड़ियां बेधड़क फर्राटा भर रही हैं। सेना के भारी से भारी वाहन उस पुल पर आसानी से आ जा रहे हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो चीन सीमा से सटे लद्दाख सेक्टर में भारतीय सेना द्वारा सिंधु नदी में बनाये गये पुल से जवानों का काफी फायदा होगा और चीनी सेना की गतिविधि पर आराम से नजर रख सकेंगे। साथ हीड्रैगन को मुंहतोड़ जवाब  दे सकेंगे।(Indian Army)

आपको बता दें कि लद्दाख के गोगरा-हॉटस्प्रिंग इलाके से भारतीय और चीनी सेना ने पीछे हटना शुरू कर दिया है। इस करवाई के दो दिन बाद थलसेना अध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में समग्र सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा की। इस दौरान जनरल ने क्षेत्र में तैनात अधिकारियों और सैनिकों से बातचीत और पर्वत प्रहार सैन्य अभ्यास के भी गवाह बने। इस अभ्यास में तोप और अन्य प्रमुख हथियार प्रणालियों की परिचालन क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया। (Indian Army)

Rajnikant की बेटी सौंदर्या ने दिया बेटे को जन्म, 2019 में हुई थी दूसरी शादी

Bulldozer On Madrassa: 35 मिनट में जमींदोज हो गया अवैध मदरसा, बनाया गया था चारागाह की जमीन पर

--Advertisement--