इंग्लैंड जीत सकती है दूसरा वनडे, अंग्रेज भारतीय टीम की इन 3 कमजोरियों का उठाएंगे फायदा

img

आज भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में अंग्रेज टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और वो टीम इंडिया की तीन कमजोरियों को का भरपूर फायदा उठा सकते हैं। आईये जानते हैं कोहली एंड कंपनी की तीन कमजोरियों के बारे में।

india vs england

पहली कमजोरी है नई ओपनिंग जोड़ी। इंग्लैंड के विरूद्ध दूसरे वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतर सकती है। रोहित शर्मा पहले वनडे में चोटिल हो गए थे और उसके बाद वो फील्डिंग करने भी नहीं उतरे। बैटिंग के दौरान उनके हाथ में गेंद लग गई थी जिसके बाद खून भी निकला था। दूसरे मैच में टीम इंडिया रोहित को आराम दे सकती है और उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। शुभमन गिल टैलेंटेड हैं इसमें कोई दो राय नहीं किंतु टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा था। शुभमन गिल की खराब फॉर्म का इंग्लैंड लाभ उठा सकती है और शुरुआती झटके देकर भारत पर दबाव बनाया जा सकता है।

दूसरी कमजोरी है पावरप्ले में धीमी बैटिंग। पहले वनडे में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारतीय क्रिकेट टीम को धीमी शुरुआत दी थी। हालांकि विराट कोहली के क्रीज पर आने के बाद रनों की रफ्तार में बढ़ोतरी हुई तथा आखिर में लोकेश राहुल और क्रुणाल पंड्या ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ कोहली एंड कंपनी को 317 रनों तक पहुंचा दिया। आमतौर पर खराब शुरुआत होने के बाद उससे उबरना मुश्किल होता है पहले वनडे में कोहली एंड कंपनी ने ये कर दिखाया किंतु दूसरे वनडे में मेजबानों को तेज शुरुआत नहीं मिली तो इंग्लैंड इसका फायदा उठा सकती है।

तीसरी कमजोरी है पावरप्ले में कमजोर गेंदबाजी। इंडिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 251 रनों पर ढेर कर दिया किंतु एक सच ये भी है कि गेंदबाजों ने पावरप्ले में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। इंडिया ने पावरप्ले के 10 ओवरों में 89 रन लुटा दिये थे। आपको बता दें साल 2020 की शुरुआत से ही भारतीय क्रिकेट टीम का पावरप्ले में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। 2020 से अबतक इंडिया ने पावरप्ले में केवल चार विकेट चटकाए हैं। यही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम पावरप्ले में 6।16 के रन रेट से रन लुटा रही है। इंग्लैंड इस कमजोरी का लाभ उठा सकता है

Related News