img

उत्तराखंड के शहर उधमसिंह नगर स्थित काशीपुर से एक बार फिर शर्मनाक कर देने वाली घटना उजागर हुई है। जहां काशीपुर के महुआखेड़ा निवासी। अल्मोड़ा जनपद में सिंचाई विभाग में तैनात एक क्लर्क पर एक युवती ने बलात्कार करने का इल्जाम लगाया है। जिस पर अदालत ने आईटीआई थानाध्यक्ष काशीपुर को केस दर्ज करने का आदेश दिया है।

जानकारी के अनुसार, काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि साल दो हज़ार 22 में फेसबुक के जरिए आरोपी के साथ दोस्ती हुई। जब दोनों में नजदीकी बढी तो युवती ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा और इससे उसने स्वीकार भी कर लिया।

इल्जाम है कि क्लर्क ने खाने में नशा मिलाकर उसके साथ रेप किया और जब वो प्रेग्नेंट हुई तो उसका गर्भपात भी कराया। फिर इसके बाद उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने जान से मारने की धमकी दी और आरोप लगाया कि वीडियो क्लिपिंग दिखाकर वह उसे कई बार दुष्कर्म कर चुका है। जहां पीड़िता का इल्जाम है कि शिकायत करने पर पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उसने थक हारकर कोर्ट की शरण ली और अब ऐसे में कोर्ट ने आईटीआई थानाध्यक्ष काशीपुर को प्रकरण दर्ज करने का आदेश दिया है। 

--Advertisement--