
पंजाब ।। बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र 83 साल की उम्र में भी कुछ न कुछ नया करने के लिए उत्साहित रहते हैं। हाल ही में वो सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हुए हैं और अपने पोस्ट्स की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। थोड़ी देर पहले धर्मेंद्र मुंबई Airport पर स्पॉट किये गए। उनके साथ उनकी वाइफ ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी मौजूद दिखीं।
इन लेटेस्ट तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र आज भी उतने ही हैंडसम नज़र आते हैं। उनके चेहरे पर मुस्कान और चाल में वही पुरानी रवानगी है जिसके लिए वो जाने जाते रहे हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को 38 साल हो गए हैं और इनकी जोड़ी बॉलीवुड के दमदार कपल्स में से एक है। बहरहाल, इन लेटेस्ट तस्वीरों में आप धर्मेंद्र को पूरे टशन में देख सकते हैं।
पढ़िए- शादी के 3 साल बाद नजर आईं युवराज सिंह की वाइफ, फोटो देखकर पहचानना हुआ मुश्किल
शूट-बूट और हैट में धर्मेंद्र पूरे जेंटलमैन लग रहे हैं। धर्मेंद्र जेंटलमैन लग ही नहीं रहे वो जेंटलमैन हैं भी। 50 साल से ज़्यादा लंबे करियर में उन्होंने कई यादगार फ़िल्में दी हैं। Airport पर धर्मेंद्र के साथ उनकी पत्नी हेमा मालिनी भी नज़र आईं।