
राजस्थान ।। राजस्थान से BJP के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया ने love jihad का हवाला देते हुए विवादस्पद बयान दिया है, जिस पर कांग्रेस ने उनकी कड़ी आलोचना की है। उन्होंने समुदाय विशेष को लेकर विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि अगर love jihad को नहीं रोका गया तो देश के हर शहर में पाकिस्तान बन जाएगा। उन्होंने रविवार को राजस्थान के उदयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन के दौरान यह विवादित बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उदयपुर स्थित वल्लभनगर में पार्श्वनाथ मंदिर में एक सभा को संबोधित करते हुए कटारिया ने कहा, ‘देश में love jihad तेजी से बढ़ रहा है, अगर इसी तरह चलता रहा तो भारत के हर शहर में पाकिस्तान बन जाएगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि उदयपुर को बदलने का वक्त आ गया है, वरना यहां भी जयपुर जैसी स्थिति होगी।
पढ़िए- बल्तकारी बाबा राम रहीम की पेशी को लेकर सरकार को बड़ी राहत, इस तरह होगी पेशी
राजस्थान की पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार में गृह मंत्री रहे कटारिया ने ओल्ड जयपुर में एक खास समुदाय के लोगों पर हिन्दुओं को मंदिर में पूजा-अर्चना करने से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘कभी जयपुर जाओ तो देख आना, तुम्हारे मंदिर में भगवान रो रहे हैं… मंदिर में पूजा नहीं होती, भगवान की सेवा नहीं होती, क्योंकि वो ऐसी जगह पर हैं, जहां कभी हड्डी फेंका जाता है तो कभी मांस का टुकड़ा।’
उन्होंने कहा, ‘अब भी वक्त है, संभल जाओ, वरना उदयपुर भी जयपुर की तरह हो जाएगा।’ कटारिया ने आगे कहा, ‘रोज कौन लड़ेगा, कौन लड़ाई मोल लेगा, अपने बेटे-बेटियों को बचाने के लिए लोग घर खाली कर रहे हैं।’ उन्होंने तथाकथित love jihad को हिन्दुओं के लिए सबसे बड़ी समस्याओं में से एक बताया।