बम ब्लास्ट से दहला पाकिस्तान का ये इलाका, इतने लोगों की हुई दर्दनाक मौत

img

कराची के मसकन चौरंगी के निकट गुलशन- ए- इकबाल क्षेत्र में बुधवार को सुबह दोमंजिला इमारत में हुए धमाके में कम से कम 5 लोग मारे गए और 15 अन्य घायल हुए हैं। इस मकान के आसपास की इमारतों की खिड़कियां भी चकनाचूर हो गई हैं। सभी घायलों को निकटवर्ती पटेल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।

Blast

पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों ने कहा कि अभी धमाका होने का कारण नहीं पता चल सका है। फिलहाल सिलेंडर फटने से धमाका होने की आशंका जताई जा रही है। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है ताकि धमाके की वजह का पता चल सके। अनुमान है कि ये धमाका इमारत के दूसरे तल पर हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगल-बगल के घरों के खिड़कियों और गाड़ियों के शीशों को भी काफी नुकसान हुआ है।

इससे पहले मंगलवार को दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद कराची शहर की शीरीन जिन्ना कॉलोनी के पास एक बस टर्मिनल में बम विस्फोट हुआ था जिसमें पांच लोग घायल हुए थे। जांच-पड़ताल में आईईडी से विस्फोट किये जाने की आशंका जताई गई थी।

 

Related News