img

नई दिल्ली॥ राजधानी दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने एक ऐसे शातिर जालसाज को अरेस्ट किया है, जो पेशे से एक इवेंट Company चलाता था, लेकिन इसी इवेंट Company को चलाते-चलाते वो ब्लैकमेलर बन गया। पुलिस के हत्थे चढ़े इस आरोपी ने मॉडल बनने का सपना देखने वाले स्मार्ट लड़कों की फोटो अपलोड कर डेटिंग ऐप और मैट्रिमोनियल साइट पर अपना फर्जी अकाउंट बनाया, जिसमें उसने अपने आप को एक हड्डी का डॉक्टर बताया।

Crime ssta kabir singh2

पुलिस के अनुसार, इन साइट पर खुद को डॉक्टर बताने का आइडिया उसके दिमाग में बॉलीवुड मूवी कबीर सिंह देखकर आया। पुलिस के अनुसार, महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनकी निजी तस्वीरें हासिल कर उन्हें परेशान करता था। आरोपी के निशाने पर हाईप्रोफाइल युवतियां रहती थीं।

साइबर सेल की मानें तो आरोपी अभी तक कई युवतियों व औरतों की निजी तस्वीर और वीडियो के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल कर चुका है। पुलिस ने आरोपी को उसके साथी सहित अरेस्ट कर लिया है। अरेस्ट आरोपियों में गाजियाबाद के 31 साल का आनंद कुमार और उसका 26 साल का दोस्त प्रियम यादव शमिल हैं।

पढि़ए-लॉकडाउन में दीवार कूद गर्लफ्रेंड के घर घुसा, मिल गई मां, कर डाली हालत खराब

--Advertisement--