Fake loan app : फेक एप से कर्ज देकर लोगों को ब्लैकमेल करने और पैसे ऐंठने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के शातिरों ने पुलिस की पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। आरोपियों ने बताया है कि ठगी के लिए वह छह चीनी एप का इस्तेमाल करते थे। इन एप को डाउनलोड करते ही लोगों के मोबाइल का सारा डाटा उनके पास पहुंच जाता था। ब्लैकमेलिंग और ठगी के इस गेम में उनके साथ 60 एजेंट भी जुड़े थे। इस खुलासे के बाद पुलिस ने इन सभी लोगों को पूछताछ के लिए एक नोटिस भी भेजा है। आपको बता दें कि मंगलवार को चंडीगढ़ साइबर सेल ने फर्जी लोन एप मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, साइबर ठगों से पूछताछ करने के लिए IB की टीम सेक्टर-17 साइबर सेल थाने पहुंची। उन्होंने आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां भी हासिल की हैं। इस दौरान IB की टीम ने ट्रांसलेटर की मदद से गिरोह के मास्टरमाइंड चीनी नागरिक वान चेंघुआ से पूछताछ की। गिरोह के मास्टरमाइंड ने बताया कि वह लोगों को हूग लोन एप, एए लोन एप, जीतू लोन एप, कैश फ्री लोन एप, कैश क्वाइन और फ्लाई कैश लोन एप डाउनलोड कराता था। इन एप्स को चीन में बैठे उसके एक दोस्त ने तैयार किया है।
एसपी केतन बंसल ने बताया कि ये सारे एप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड हो जाते हैं। इन सभी की जानकारी गूगल को दी गई है और पत्र लिखकर इन एप को जल्द ही बंद करने को कहा गया है। जिन 60 एजेंटों के नाम सामने आए हैं, आगे उनसे भी पूछताछ की जाएगी ताकि उनकी भूमिका का भी पता चल सके।
पांच आरोपी 16 तक रिमांड पर
साइबर सेल थाना पुलिस ने मंगलवार को ठग गिरोह के 10 आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया और वहीं सात आरोपियों को सोमवार को जेल भेजा दिया गया। मास्टरमाइंड वान चेंघुआ (34) और नोएडा के सेक्टर 49 निवासी अंशुल कुमार (25), झारखंड के रांची निवासी परवराज आलम उर्फ सोनू भडाना (32) और दो अन्य आरोपी 16 सितंबर तक रिमांड पर हैं।
मोबाइल पर लोन लेने के लिए भेजे जा रहे लिंक को इंस्टॉल न करें। ठग फर्जी लोन एप से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम के नाम से आने वाले मैसेज को भी नजरअंदाज करें क्योंकि शातिर ठग लोगों को वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर ठग रहे हैं। – केतन बंसल, एसपी।
Read Also :
Maharashtra News : महाराष्ट्र में ‘बच्चा चोर’ समझकर यूपी से आए साधुओं की बेरहमी से पिटाई
Gujarat News : गुजरात में जाखू के पास 200 करोड़ ड्रग्स के साथ पाकिस्तानी बोट पकड़ी गई
--Advertisement--