img

लखनऊ।चर्चित फर्जी अध्यापिका अनामिका शुक्ला का प्रकरण सामने आने के बाद आये दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। खबर मऊ जिले की है जहाँ फर्जी ममता राय नामक शिक्षिका के मामले का खुलासा हुआ है।ममता राय के नाम पर अन्य कई शिक्षिकाओं के नौकरी करने की शिकायत सामने आते ही जांच में रंभा पांडेय नामक एक महिला पकड़ में आई। जिसके बाद आरोपित महिला फरार हो गई और उसके मायके से उसके फर्जी नाम की पुष्टि हुई है।

anamika shukla

कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि उसकी सेवा समाप्त कर दी गयी है। उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है। वह वर्ष 2000 में महाराजगंज जिले से ट्रांसफर लेकर आई थी। बेसिक शिक्षा विभाग को शिकायत मिली कि जनपद में ममता राय नामक किसी महिला के अभिलेख पर एक फर्जी शिक्षिका नौकरी कर रही है। शिकायत मिलते ही जांच शुरू हो गई।

ग्राम पंचायतों की बल्ले-बल्ले, मिलेगी अबतक की सबसे बड़ी रकम, 15वें वित्त आयोग के अनुदान की पहली किस्त जारी

जांच में पता चला कि रतनपुरा ब्लाक के मुबारकपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में ममता राय नामक शिक्षिका का असली नाम रंभा पांडेय है, वह ममता के नाम के अभिलेखों के आधार पर फर्जी तरीके से नौकरी कर रही है। विभाग द्वारा जांच शुरू होने की खबर मिलते ही कथित ममता राय यानी रंभा पांडेय फरार हो गई।

UP: इस जिले में बैंक अधिकारी-डॉक्टर-कांस्टेबल और बंदी समेत 10 पॉजिटिव, एक की मौत

जांच में वह मूल रूप से बलिया जनपद के पांडेयपुर ताखा गांव की निवासी है। वर्ष 2000 में वह महाराजगंज जनपद से स्थानांतरण पत्र लेकर आई थी। उसके सर्विस बुक में पहली प्रविष्टि वर्ष 2011 में दर्ज की गई है। रंभा के गांव के प्रधान द्वारा उसके नाम-पता की पुष्टि होने पर रंभा को विभाग द्वारा नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए शुक्रवार की तिथि निर्धारित थी। मगर वह उपस्थित नहीं हुई। उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है।

UP: दिन दहाड़े बाइक सवार युवक की हत्या कर असलहा लहराते हुए बदमाश मौके से फरार

उसके विरुद्ध हलधरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। जिस ममता राय के नाम पर वह नौकरी कर रही थी, अभिलेखों में उसका नाम व पता बाछाबार बलिया अंकित है। उसका पता लगाया जा रहा है। संभावना है कि इस महिला के अभिलेख पर और भी लोग नौकरी कर रही हों।

फोटोः अनामिका शुक्ला।

--Advertisement--