इस भारतीय दिग्गज क्रिकेटर के पिता निधन, अंतिम संस्कार में नहीं हो पाएगा शामिल

img

RCB के तेज गेंदबाज मो॰ सिराज के पिता का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया है। मो॰ सिराज के पिचा मो॰ गौल बीते काफी वक्त से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। मो॰ सिराज का चयन ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए हुआ है और वह इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में ही हैं। सामने आई सूचना के अनुसार सिराज अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे।

kohli siraj

दिग्गज बॉलर मो॰ सिराज के पिता की उम्र 53 साल थी। मो॰ सिराज के पिता मो॰ गौस ने अपने बेटे की कामयाबी में अहम भूमिका निभाई है। बहुत ही गरीब परिवार से संबंध रखने वाले मो॰ गौस ने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने बेटे को क्रिकेट खेलने में पूरा साथ दिया और उसी का परिणाम रहा कि सिराज आज भारत के लिए गेंदबाजी करते हैं।

दिग्गज बॉलर सिराज की IPL टीम RCB ने उनके पिता के निधन पर शोक जताया है। आरसीबी ने ट्वीट किया कि मो॰ सिराज और उनके परिवार के प्रति हम तहेदिल से प्रार्थना करते हैं और शोक जताते हैं जिन्होंने अपने पिता को खो दिया। पूरी आरसीबी परिवार इस मुश्किल वक्त में आपके साथ है। मियां, मजबूत बने रहिए।

Related News